• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बुद्ध पूर्णिमा पर शेखर कपूर का अनुभव: अपने हृदय को प्रेम के लिए खोलो, वहीं से मेरी यात्रा शुरू हुई

Shekhar Kapur experience on Buddha Purnima: Open your heart to love, thats where my journey began - Mumbai News in Hindi

मुंबई। प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक शेखर कपूर अक्सर अपने गहन विचारों और अनुभवों को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा करते रहते हैं, जो उनके अनुयायियों को गहराई से सोचने पर मजबूर कर देते हैं। बुद्ध पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर, उन्होंने एक ऐसा ही प्रेरणादायक और आत्ममंथनकारी किस्सा साझा किया है, जिसने उनके जीवन की दिशा ही बदल दी। शेखर कपूर ने बताया कि हिमालय में ट्रैकिंग के दौरान उनकी मुलाकात एक ऐसे साधु से हुई, जो अपनी गुफा में ध्यानमग्न थे। उस ठंडी जगह पर साधु के अल्प वस्त्र देखकर कपूर आश्चर्यचकित हुए और उनसे पूछ बैठे, "क्या आपको ठंड नहीं लग रही?" साधु मुस्कुराए और बोले कि जब तक उन्होंने पूछा नहीं था, उन्हें ठंड का एहसास नहीं हुआ था, लेकिन अब हो रहा है।
इसके बाद कपूर ने साधु से पूछा, "क्या आप जाग्रत हैं?" साधु ने उनकी ओर गहरी दृष्टि डाली, जिसकी गहराई में कपूर को लगा कि सूरज डूब गया है और तारे निकल आए हैं, या शायद यह उनकी कल्पना थी। फिर साधु ने उनसे प्रतिप्रश्न किया, "क्या तुम जाग्रत हो?" कपूर हकलाए और स्वीकार किया कि उन्हें इसका अर्थ भी नहीं पता। तब साधु ने उन्हें एक गहरा जीवन दर्शन दिया, "जहाँ से आए हो, वहीं लौट जाओ।
अपने हृदय को प्रेम के लिए खोलो। जब तुम हर ओर प्रेम देखोगे, तो समझ लेना कि वह प्रेम तुम्हारे भीतर से निकला है। उसे बाहर की ओर बहने दो। जब प्रेम भीतर की ओर लौटने लगे, तभी पीड़ा, इच्छा और स्वार्थ जन्म लेते हैं। इसलिए अपने प्रेम को बाहर बहने दो।" इसके बाद साधु ने अपनी आँखें बंद कर लीं। कपूर को अचानक ठंड महसूस हुई और उन्हें एहसास हुआ कि रात हो चुकी है।
उस पल उन्हें वापसी के रास्ते की चिंता हुई, और उन्होंने महसूस किया कि वहीं से उनकी जीवन की वास्तविक यात्रा शुरू हुई। शेखर कपूर का यह अनुभव शांति, आत्मबोध और जीवन की सच्ची राह की ओर एक गहरा संकेत देता है। हाल ही में उन्हें कला और सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। वर्तमान में वे अपनी प्रतिष्ठित फिल्म 'मासूम' के सीक्वल 'मासूम 2' पर काम कर रहे हैं, जिसमें शबाना आज़मी, नसीरुद्दीन शाह और उनकी बेटी कावेरी कपूर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे। - khaskhabar

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Shekhar Kapur experience on Buddha Purnima: Open your heart to love, thats where my journey began
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, shekhar kapur, film director, social media, experiences, \r\nfollowers, buddha purnima, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved