मुंबई । जयपुर और विभिन शहरों में रेडियो जॉकी रह चुके अभिनंदन सिंह अब Miss PTC Punjabi बतौर एंकर नजर आयेंगे । यह शो 1 फरवरी से टेलिकास्ट होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एंकर अभिनंदन जहां इस पंजाब के सबसे बड़ा रिएलिटी शो को host करेंगे वही इसको जज करेंगी बिग बॉस फ़ेम हिमांशी खुराना, मशहूर अभिनेत्री और नेता गुरप्रीत कौर चड्ढा मुंबई से ।अभिनंदन सिंह का कहना है, उन्होंने एंकरिंग के लिए “10 दिन में 4 किलो वजन घटाया है । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के बाद वह मुंबई में लॉकडाउन की वजह से रुके प्रॉजेक्ट्स को पूरा करेंगे ।
SSR की बहन श्वेता धर्यपूर्वक सुशांत की मौत की सच्चाई का कर रहीं इंतजार
सोनू सूद ने लॉन्च किया ब्लड बैंक एप
जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी ने एकता कपूर को हाई-टी के लिए किया आमंत्रित
Daily Horoscope