• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रजासत्ता दिवस विशेष: महिला सशक्तिकरण की कहानी, सौभाग्यवती सरपंच का ट्रेलर लॉन्च

मुंबई। अल्ट्रा झकास, मराठी ओटीटी प्लेटफॉर्म, गणतंत्र दिवस के मौके पर एक खास पेशकश लेकर आ रहा है। सौभाग्यवती सरपंच, जो ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण का संदेश देने वाली वेब सीरीज़ है, 22 जनवरी 2025 को रिलीज़ हो रही है। आज इस वेब सीरीज़ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर लॉन्च किया गया। सौभाग्यवती सरपंच केवल एक महिला की सफलता की कहानी नहीं है, बल्कि यह हर महिला के संघर्ष को प्रेरणा देने वाली है। महिला सशक्तिकरण समाज की प्रगति के लिए अनिवार्य है। स्वतंत्रता, शिक्षा और नेतृत्व ये तीन बातें हर महिला का अधिकार हैं और इसी संदेश को यह वेब सीरीज़ बखूबी प्रस्तुत करती है। यह कहानी एक साधारण गृहिणी के संघर्ष और उसकी सफलता के सफर की है। महिला आरक्षित सरपंच पद पर चुने जाने के बाद, एक साधारण गांव की गृहिणी कैसे गांव के विकास के लिए खुद को समर्पित करती है और रूढ़िवादी मानसिकता का सामना करती है, इस प्रेरणादायक यात्रा को यह सीरीज़ दर्शकों के सामने लाती है।
अवली का यह संघर्ष और सफलता का सफर गणतंत्र दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए एक संदेश बनकर सामने आएगा – सपने देखने और उन्हें पूरा करने का अधिकार हर किसी का है। इस सीरीज़ में देविका दफ्तारदार, किशोर कदम, आशा ज्ञाते, नागेश भोसले, अश्विनी कुलकर्णी, पद्मनाभ भिंड और अन्य प्रमुख कलाकारों ने दमदार भूमिकाएं निभाई हैं। संतोष कोल्हे द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज़ की कहानी रिश्तों, पुरुष प्रधान मानसिकता और महिला सशक्तिकरण पर गहराई से प्रकाश डालती है।
अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के सीईओ सुशील कुमार अग्रवाल ने कहा, “‘सौभाग्यवती सरपंच’ केवल मनोरंजन नहीं करती, बल्कि यह सामाजिक बदलाव की दिशा में भी काम करती है। हमें विश्वास है कि यह सीरीज़ दर्शकों को महिला सशक्तिकरण की प्रेरणा देगी।
अल्ट्रा झकास हमेशा अपने दर्शकों के लिए गुणवत्तापूर्ण और अर्थपूर्ण कंटेंट लाने का प्रयास करता है। गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर, महाराष्ट्र के ग्रामीण भारत की महिलाओं की ताकत का यह अनोखा सफर, जिसमें उन्होंने अपने देखे-अनदेखे सपनों को पंख दिए, 22 जनवरी से केवल अल्ट्रा झकास पर ‘सौभाग्यवती सरपंच’ के रूप में देखा जा सकेगा। - खासखबर नेटवर्क

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Republic Day Special: Trailer of Saubhagyawati Sarpanch, a story of women empowerment, launched
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, ultra jhakaas, marathi ott platform, republic day special, saubhagyavati sarpanch, web series, women empowerment, rural areas, release date january 22, 2025, trailer launch, social media, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved