मुंबई। भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने देशभक्ति की भावना से भरपूर एक नया गाना रिलीज किया है। इस गाने का नाम 'सिंदूर' है। यह गाना 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारतीय सेना द्वारा दिखाई गई वीरता को समर्पित है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए गत 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना ने आतंकवादियों के नौ ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया।
गाने की शुरुआत में एक आतंकवादी को देखा जा सकता है जो छुट्टियां मना रहे एक परिवार को दूरबीन से देखता है और अपने झुंड के साथ आगे बढ़ता है। इसके बाद लाशें और उनके पास चीखती-चिल्लाती, रोती हुई औरतें दिखाई जाती हैं। इस मंजर को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर दिखाया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को भी शामिल किया गया, जिसे पवन सिंह टीवी पर सुनते हुए नजर आते हैं। प्रधानमंत्री कह रहे हैं, ''साथियों, इस आतंकी हमले में, किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया, किसी ने अपना जीवनसाथी खोया।''
इसके बाद दर्दनाक संगीत के साथ गाना शुरू होता है।
पवन सिंह ने गाने में अपनी आवाज से जलवा बिखेरा है। गाने को किशोर दुलारुआ ने लिखा और कम्पोज किया है। गौतम यादव ने बेहतरीन म्यूजिकल दिया है। इसे बर्दर म्यूजिक स्टूडियो के बैनर तले रिलीज किया गया है।
वीडियो में एक्ट्रेस आस्था सिंह भी नजर आ रही हैं।
गाने में पीएम मोदी के एक और बयान को शामिल किया गया है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं- ''मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों को, और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी।''
इसके बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' की तरह एक झलक दिखाई जाती है, जिसमें मिसाइल दागी जा रही है, बम छोड़े जा रहे हैं, गोलाबारी हो रही है। इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। गाने को पवन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल 'पवन सिंह ऑफिशियल' पर रिलीज किया है। -IANS
रणदीप हुड्डा का दिखा नया अवतार, फैंस हैरान
'जुग जुग जियो' के 3 साल पूरे होने पर कियारा आडवाणी ने जताई खुशी, कहा- 'खुशियों से भरा रहा अनुभव'
रश्मिका मंदाना ने निर्देशक राहुल रविंद्रन को दी जन्मदिन की बधाई, बताया 'सच्चा दोस्त और मार्गदर्शक'
Daily Horoscope