मुंबई। अपकमिंग फिल्म ‘मिशन ग्रे हाउस’ का सोमवार को पहला पोस्टर सामने आया। इस पोस्टर में एक रहस्यमयी व्यक्ति को दिखाया गया है जो मशाल जैसी वस्तु पकड़े हुए है। बीच में अबीर खान के किरदार कबीर राठौड़ को भी देखा जा सकता है।
यह फिल्म कबीर राठौड़ (अबीर खान द्वारा अभिनीत) की यात्रा पर आधारित है, जो एक युवा पुलिस अधिकारी है। फिल्म में कबीर मामले को अपने हाथों में लेते हुए अपराध से लड़ना शुरू कर देता है। जब उसके काम पर कियारा के पिता का, जो इंस्पेक्टर जनरल हैं, ध्यान जाता है तो वह उन्हें एक खतरनाक मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभिनेता को ग्रे हाउस में हो रही रहस्यमयी हत्याओं को उजागर करने के मिशन पर भेजा जाता है। फिल्म में कबीर जल्द ही खुद को खतरे में फंसा पाता है, मगर इस केस में उनका अस्तित्व दांव पर लगा है।
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अबीर खान ने कहा, "मैं इस पहली झलक के माध्यम से कबीर को दुनिया के सामने लाने के लिए रोमांचित हूं। यह मेरे लिए एक रोमांचक यात्रा रही है। मैं दर्शकों को 'मिशन ग्रे हाउस' द्वारा पेश की जाने वाली रहस्य की दुनिया में ले जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।''
फिल्म का निर्देशन नौशाद ने किया है। इसमें पूजा शर्मा, राजेश शर्मा, किरण कुमार, निखत खान, कमलेश सावंत और अनुभवी अभिनेता रजा मुराद भी हैं।
फिल्म के फर्स्ट लुक पर टिप्पणी करते हुए निर्देशक नौशाद ने कहा कि फर्स्ट लुक में फिल्म का सार, रहस्य, सस्पेंस और हर कोने में छिपे खतरे को दिखाया गया है।
अबीर खान के किरदार कबीर को जोखिम की दुनिया में धकेल दिया गया है और पोस्टर में इसे बखूबी देखा जा सकता है। रफत फिल्म्स एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। - IANS
महाकुंभ - संन्यास लेने के दौरान ममता कुलकर्णी की आंखें हुईं नम
टाइगर श्रॉफ की नवीनतम पोस्ट है एकदम खास
पठान से लेकर फाइटर तक: कैसे 25 जनवरी सिद्धार्थ आनंद का सिनेमा जगत में विजय दिवस बना
Daily Horoscope