• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुराने दोस्तों संग यादों की सैर पर निकलीं मनीषा कोइराला

Manisha Koirala went on a trip down memory lane with old friends - Mumbai News in Hindi

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री की एवरग्रीन अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपने पुराने दोस्तों के साथ खूबसूरत वीडियो शेयर किया, जिसमें वह खास दोस्तों के साथ शानदार समय बिताती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो के साथ ‘हीरामंडी’ फेम मनीषा कोइराला ने खूबसूरत कैप्शन भी दिया। इंस्टाग्राम पर वीडियो मोंटाज शेयर कर हीरामंडी : द डायमंड बाजार की अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, अपने सबसे पुराने और प्यारे दोस्तों के साथ पुरानी यादों की सैर पर हूं! हमने इतने सालों में एक-दूसरे के साथ बहुत सारी खुशियां, आंसू और रोमांच शेयर किए। मुंबई की दुनिया में अपना रास्ता खोजने के संघर्ष से लेकर इस शानदार शहर में कई ना भूलने वाली यादों को बनाने तक, हमने साथ में एक लंबा सफर तय किया और अब, हम साथ मिलकर अवॉर्ड इवेंट को सेलिब्रेट कर रहे हैं।"
अभिनेत्री ने आगे लिखा, "जीवन का सर्कल पूरा हो गया और मैं इन प्यारे दोस्तों के लिए आभारी हूं, जो पहले दिन से ही मेरा सहारा रहे हैं।" अभिनेत्री ने फ्रेंडशिप, मुंबई मेमरीज भी लिखा। फिल्म इंडस्ट्री की वर्सेटाइल अभिनेत्री मनीषा कोइराला सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं।
अभिनेत्री ने हाल ही में गोवा में आयोजित 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शिरकत की थी। फेस्टिवल में अभिनेत्री ने पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बात की थी। हाल ही में स्ट्रीम 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' में शानदार काम कर दर्शकों के बीच एक बार फिर से छाने वाली अभिनेत्री ने बताया, ''एक्ट्रेस रह चुकी हैं' शब्द काफी दर्दनाक और आहत करने वाला होता है।'' इसके साथ ही उन्होंने सिनेमा और ओटीटी के भविष्य और अभिनेताओं खासकर दिग्गज अभिनेताओं पर इसके प्रभाव को लेकर भी बात की।
मनीषा ने संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया। अभिनेत्री ने सीरीज में एक वेश्यालय की मालकिन की भूमिका निभाई, जिसका नाम ‘मल्लिका जान’ रहता है। सीरीज में मनीषा के साथ सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा समेत अन्य सितारे अहम रोल में नजर आए। वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ के दूसरे सीजन में काम करने के लिए तैयार हैं। सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। - IANS

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Manisha Koirala went on a trip down memory lane with old friends
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, manisha koirala, evergreen actress, film industry, heeramandi, old friends, beautiful video, special friends, wonderful time, social media, caption, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved