• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बैग पैक कर परिवार के पास दिल्ली पहुंचीं जिंदादिल राधिका मदान, शेयर किए हैप्पी मोमेंट्स

Lively Radhika Madan packed her bags and reached Delhi to join her family, shared happy moments - Mumbai News in Hindi

मुंबई। काम में व्यस्त अभिनेत्री राधिका मदान को परिवार की इतनी याद आई कि वह बैग पैक कर दिल्ली अपने घर पहुंच गईं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने परिवार से मिलने की खुशी जाहिर की। इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए राधिका मदान ने कैप्शन में लिखा, “पैक-अप करो, घर जाना है।” वीडियो के साथ उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ के गाने ‘शहर में हूं मैं तेरे’ को भी जोड़ा, जिसमें वह मस्ती करती नजर आईं। वीडियो में राधिका अपने परिवार और छोटे बच्चों के साथ खास समय बिताती नजर आईं।
स्टैच्यू गेम से लेकर गोलगप्पे खाने तक, अभिनेत्री अपने प्रियजनों के साथ समय बिताने की खुशी में डूबी दिखाई दीं। वीडियो में राधिका बाल कटवाती और दिल्ली के कुछ स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाती भी दिखाई दीं। 11 मार्च को अंग्रेजी मीडियम की रिलीज के पांच साल पूरे होने पर भी एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर दिवंगत सह-कलाकार इरफान खान को श्रद्धांजलि दी थी।
राधिका ने फिल्म के सेट से पर्दे के पीछे की झलक शेयर करते हुए बताया कि उनमें आज भी फिल्म की ‘तारिका’ जिंदा है। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "मेरे अंदर की ‘तारिका’ अभी भी जिंदा है! आंखों में बड़े सपने लिए यह छोटी सी लड़की, दुनिया को जीतने और जिंदगी में मिलने वाली हर चीज को स्वीकार करने की चाहत रखती है। एक बाहरी व्यक्ति हमेशा उस एक अवसर की तलाश में रहता है और यह मेरा अवसर था। मैं इस अवसर को देने के लिए होमी अदजानिया और मैडॉक फिल्म्स का जितना भी धन्यवाद दूं, कम होगा।"
कुल सात तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने आगे लिखा, “‘अंग्रेजी मीडियम’ को रिलीज हुए पांच साल हो चुके हैं और मैं आपको हमेशा याद करती हूं, इरफान सर। आखिरी तस्वीर आज (जिस दिन इंस्टा पोस्ट डाला उस दिन) सुबह क्लिक की गई थी। मेरे पास अभी भी तारिका का चश्मा है।” उनकी पोस्ट में फिल्म के कुछ पर्दे के पीछे की झलक दिखी। राधिका ने अमिताभ बच्चन के एक हस्तलिखित नोट की तस्वीर भी शेयर की, जिसमें बिग बी ने फिल्म में उनके अभिनय की प्रशंसा की थी। -IANS

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Lively Radhika Madan packed her bags and reached Delhi to join her family, shared happy moments
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, radhika madan, actress, delhi, family, social media, \r\nvideo, \r\n\r\n, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved