• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

काजोल बनीं कवयित्री, इंस्टाग्राम पर निराले अंदाज में कही दिल की बात

Kajol became a poetess, expressed her heart in a unique way on Instagram - Mumbai News in Hindi

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को स्ट्रीमिंग थ्रिलर दो पत्ती में निभाई भूमिका के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं। इस बीच अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में कुछ-कुछ होता है अभिनेत्री शर्ट के साथ लॉन्ग स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में एक नोट भी डाला। काजोल ने लिखा और चांद की तरह ही तुम प्रकाश के, अंधकार के और बीच की हर चीज के चरणों से गुजरोगे और याद रखो तुम हमेशा एक ही चमक के साथ नहीं दिखाई दे सकते, तुम हमेशा, हमेशा संपूर्ण और अनाम हो।“ पोस्ट के अंत में उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा जस्ट दी रीड (बस इसे पढ़ें)। इससे पहले दो पत्ती अभिनेत्री स्ट्रीमिंग कॉमेडी शो "द ग्रेट इंडियन कपिल शो" में दिखाई दी थीं, जहां उन्होंने कई मजेदार सवालों के जवाब दिए।
एक सवाल पर अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने पति अजय देवगन को 'बाजीराव सिंघम' के उनके किरदार को निभाने के लिए ट्रेनिंग दी थी। काजोल अपनी सह-कलाकार कृति सेनन और शहीर शेख के साथ कॉमेडी शो में शामिल हुई थीं।
कॉमेडी शो के एपिसोड के दौरान कलाकारों ने कपिल और उनकी टीम के साथ खूब मस्ती की। शो के एक क्लिप में कपिल ने काजोल से पूछा कि क्या उन्होंने अजय से कोई टिप्स ली है क्योंकि वह "दो पत्ती" में अपने करियर में पहली बार पुलिस वाले की भूमिका निभा रही हैं।
इस पर काजोल ने जवाब दिया "नहीं, क्योंकि मैंने ही उन्हें "सिंघम" के लिए ट्रेनिंग दी थी" और वह जोर से हंस पड़ीं। "दो पत्ती" में काजोल के साथ अभिनेत्री कृति सेनन भी लीड रोल में हैं। कृति "दो पत्ती" में दोहरी भूमिका निभा रही हैं, जिसमें उनकी एक्टिंग को लेकर काफी तारीफ की जा रही है।
"दो पत्ती" से पहले काजोल और कृति "दिलवाले" में भी साथ काम कर चुकी हैं, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड के "बादशाह" शाहरुख खान और वरुण धवन भी थे। "दो पत्ती" कृति की निर्माता के रूप में पहली फिल्म भी है, जिसे "मनमर्जियां" फेम कनिका ढिल्लों ने लिखा है। -आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kajol became a poetess, expressed her heart in a unique way on Instagram
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, bollywood actress, kajol, praised, role, streaming thriller, do patti, pictures, social media, kuch kuch hota hai, long skirt, \r\nshirt, instagram, caption, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved