• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शादी की दूसरी सालगिरह मना रही हंसिका ने पति संग शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें

Hansika, who is celebrating her second wedding anniversary, shared romantic pictures with her husband - Mumbai News in Hindi

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री हंसिका मोटवानी के लिए बुधवार का दिन बेहद खास है। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने शादी की दूसरी सालगिरह पर पति सोहेल कथूरिया के साथ प्यार में डूबी तस्वीरें शेयर कीं। ‘कोई मिल गया’ फेम हंसिका मोटवानी ने इंस्टाग्राम पर हबी को सालगिरह की बधाई देते हुए खूबसूरत तस्वीरों की सीरीज की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दूसरी सालगिरह मुबारक बेब, अभी बहुत कुछ बाकी है, आपको प्यार।“ एक तस्वीर में हंसिका और सोहेल खूबसूरत पल साथ में बिताते नजर आ रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में दोनों समंदर के किनारे खड़े नजर आए। साउथ के साथ ही बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सफल फिल्में देने वाली हंसिका 4 दिसंबर 2022 को बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं।
दोनों ने राजस्थान की राजधानी जयपुर के मुन्दोता फोर्ट में शाही अंदाज में शादी की थी। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उनकी शादी पर एक डॉक्यूमेंट्री शो भी है। हंसिका और सोहेल के डॉक्यूमेंट्री का नाम 'लव, शादी, ड्रामा' है। बता दें कि सोहेल कथूरिया से हंसिका की दोस्ती साल 2006 में हुई थी। सोहेल, हंसिका की दोस्त के पति थे। हंसिका की दोस्त ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। उनकी शादी में हंसिका भी शामिल हुई थीं।
सोहेल से दोस्ती होने पर उन पर "दोस्त का घर तोड़ने वाली" या "दोस्त का घर तोड़कर अपना घर बसाने वाली" होने का आरोप भी लगा था। हंसिका के एक्टिंग करियर पर नजर डालें तो 'शाका लाका बूम बूम' से एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ने साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों और कई टीवी शो में भी काम किया है।
वह 'राजमहल', 'आपका सुरूर', 'जागो', 'हवा' समेत अन्य फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। हंसिका ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और रेखा स्टारर 'कोई मिल गया' में बाल कलाकार के रूप में नजर आई थीं। - IANS

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hansika, who is celebrating her second wedding anniversary, shared romantic pictures with her husband
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, hansika motwani, sohail kathuria, second wedding anniversary, special day, social media, love-filled pictures, film industry, celebration, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved