मुंबई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रामचरण और खूबसूरत अभिनेत्री कियारा आडवाणी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गेम चेंजर' के गाने 'नाना हयराना' का नया पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें अभिनेत्री अप्सरा की वेशभूषा में नजर आ रही हैं।
इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए ‘आरआरआर’ फेम रामचरण ने कैप्शन में लिखा, “गाने ‘नाना हयराना’ की रिलीज में बस कुछ और घंटे बाकी हैं और थोड़ी देर में ‘गेम चेंजर’ से ‘नाना हयराना’ गाना आपका हो जाएगा। सामने आए नए पोस्टर में अभिनेता खूबसूरत अदाकारा कियारा आडवाणी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कियारा पोस्टर में अप्सरा की वेशभूषा में हैं जबकि रामचरण भी पारंपरिक पोशाक में हैं।
राजनीति पर आधारित अपकमिंग साउथ एक्शन-थ्रिलर ‘गेम चेंजर’ के नए पोस्टर को देखकर फैंस और भी उत्साहित हो गए हैं। एक प्रशंसक ने लिखा, “इस साल का रोमांटिक सॉन्ग।” एक अन्य ने लिखा, “फिल्म और गाने का बेसब्री से इंतजार है, रामचरण।”, दूसरे ने लिखा, “जल्दी, इंतजार कर रहा हूं।”
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रामचरण की कियारा आडवाणी के साथ यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों कमाल के कलाकार साल 2019 में रिलीज ‘विद्यासागर’ में साथ नजर आए थे। ‘गेम चेंजर’ का निर्देशन एस. शंकर ने किया है। कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है।
फिल्म वेंकटेश्वर क्रिएशंस और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित है।
जानकारी के अनुसार, फिल्म में रामचरण ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। इसमें रामचरण और कियारा आडवाणी के साथ एस.जे. सूर्या, अंजलि, समुथिरकानी, श्रीकांत, प्रकाश राज और सुनील जैसे शानदार कलाकार भी हैं। फिल्म का टीजर हाल ही में दर्शकों के सामने आया है, जिसमें अभिनेता सफेद धोती-कुर्ता में नजर आए। जानकारी के अनुसार, फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी।
प्रसिद्ध फिल्म कलाकार व नृत्यांगना सुधा चन्द्रन आरआईसी में 22 मार्च को देंगी नृत्य प्रस्तुति
तमन्ना भाटिया ने की नेपोटिज्म पर खुलकर बात, खुद को बताया ‘फैन मेड’
सिंगिंग डेब्यू पर मन्नारा चोपड़ा बोलीं, संगीत मेरे दिल के करीब
Daily Horoscope