• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कड़ाके की ठंड में ड्राइव पर निकलीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- खूबसूरत है

Desi girl Priyanka Chopra went on a drive in the harsh winter, said- it is beautiful - Mumbai News in Hindi

मुंबई। ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने -2 डिग्री सेल्सियस में निकलकर ड्राइव किया, बर्फीले मौसम का आनंद उठाती अभिनेत्री ने प्रशंसकों को सोशल मीडिया पर इसकी झलक दिखाई है। अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर ‘देसी गर्ल’ ने दो वीडियो शेयर किए, जिसमें वह गर्म कपड़े पहने नजर आ रही हैं। कड़ाके की ठंड में मौसम का लुत्फ उठाती प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, "जब मैंने इसे पोस्ट किया, तब तक तापमान एक डिग्री गिर चुका था, -2 डिग्री सेल्सियस।" वीडियो में वह अपने आसपास के मौसम के बारे में बात करती नजर आ रही हैं, जिसमें कोहरा ही कोहरा है। वहीं, वीडियो के आगे बढ़ने पर ‘सिटाडेल’ फेम प्रियंका चोपड़ा ने कहा, "यह -1 डिग्री है।
इससे पहले अभिनेत्री ने जैकी श्रॉफ का एक इंटरव्यू भी शेयर किया, जिस पर उन्होंने कैप्शन “हर दिन काम पर मेरा रवैया" लिखा। वहीं, शेयर किए गए वीडियो में ‘हीरो’ फेम जैकी दादा कहते नजर आ रहे हैं, "लाइफ है भिड़ू काम आते रहते हैं, जाते रहते हैं, करते रहने का, आगे चलते रहने का, समझा ना भिड़ू। काम आएगा तो ले लेने का, मजा लेने का, दूसरे दिन का इंतजार करने का, काम आया, आंख खुल गया। हाथ पैर दुख नहीं रहे हैं तो फिर से निकल जाने का।“
इस बीच प्रियंका चौपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री पिछली बार सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन-स्टारर ‘लव अगेन’ में नजर आई थीं। एक्शन-थ्रिलर ‘सिटाडेल’ के बाद अभिनेत्री जल्द ही ‘सिटाडेल 2’ में नजर आएंगी। सीरीज में ग्लोबल स्टार के साथ हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड मैडेन भी पर्दे पर साथ दिखेंगे।
इसके अलावा प्रियंका के पास और भी कई रोमांचक फिल्में हैं, जिनमें इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ और कार्ल अर्बन के साथ ‘द ब्लफ’ भी शामिल है। प्रियंका की झोली में फरहान अख्तर की अपकमिंग ‘जी ले जरा’ भी है, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Desi girl Priyanka Chopra went on a drive in the harsh winter, said- it is beautiful
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, priyanka chopra, global star, drive in -2°c, snowy weather, \r\nsocial media glimpse, instagram stories, warm clothes, desi girl, \r\n, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved