मुंबई । बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का बुधवार सुबह निधन हो गया।
अक्षय ने ट्विटर पर अपनी मां के नाम एक इमोशनल नोट शेयर किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने लिखा, "वो मेरा अहम हिस्सा थीं, और आज मुझे असहनीय दर्द महसूस हो रहा है।"
53 वर्षीय स्टार ने कहा कि उनकी मां का निधन शांति से हुआ है।
उन्होंने
लिखा, "मेरी मां.. श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह शांति से इस दुनिया से
चली गईं और दूसरी दुनिया में जाकर मेरे पिता के साथ मिल गईं। मैं आपकी
प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार इस दौर से गुजर
रहा है। ओम शांति।"
मंगलवार को, अक्षय ने अपनी मां के बारे में एक स्वास्थ्य अपडेट साझा किया था और कहा था कि यह उनके परिवार के लिए 'कठिन समय' है।
उन्होंने
ट्विटर पर लिखा, "शब्दों से ज्यादा मैं आप लोगों के प्यार और चिंता से सहज
महसूस कर रहा हूं। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत कठिन समय है। आप
लोगों की हर प्रार्थना मेरी बहुत मदद करेगी।"
--आईएएनएस
पृथ्वीराज के लिए अक्षय नहीं सन्नी देओल थे पहली पसन्द
4थे दिन जाकर 100 करोड़ को छूने में सफल हुई सरकारू वारी पाटा
5वें सप्ताहांत में भी केजीएफ-2 ने मारा छक्का, रो पड़े जयेश भाई?
Daily Horoscope