• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बर्थ डे स्पेशलः जायेद खान को फैमिली से मिला एक शानदार सरप्राइज, जाने उन्होंने क्या कहा?

Birthday Special: Zayed Khan got a wonderful surprise from his family, know what he said? - Mumbai News in Hindi

मुंबई। बॉलीवुड के ओरिजिनल हार्टथ्रॉब ज़ायेद ख़ान ने अपना जन्मदिन एक बेहद दिल छू लेने वाले सरप्राइज़ के साथ मनाया और इसके पीछे थीं उनकी पत्नी मलाइका, बेटे ज़िदान और आरिज़, और इस जश्न में उनके पालतू जानवर भी शामिल हुए। दोपहर की झपकी लेने के लिए तैयार अभिनेता ने अचानक खुद को गुब्बारों, और अपार प्यार से खुद को घिरा हुआ पाए क्योंकि उनके परिवार ने बिना बताए सबसे प्यारी सरप्राइज़ पार्टी प्लान कर रखी थी। यह सरप्राइज़ जितना असली था, उतना ही प्यारा और भावनात्मक भी था। जायेद की प्रतिक्रिया ने सब कुछ बयां कर दिया - प्यार, हैरानी, हंसी और भावुकता, सब कुछ एक साथ। ज़ायेद ने इस पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया और इसके साथ एक दिल से लिखा कैप्शन भी: जिसमें उनके द्वारा महसूस किए गए प्यार को बखूबी दर्शाया गया है। उन्होंने लिखा, "हैलो दोस्तों, जब मुझे लगा कि अब तो एक दोपहर की नींद ज़रूरी है, तभी दिल से और भी प्यार उमड़ आया। सरप्राइज़ कभी-कभी आप को डरा सकते हैं, लेकिन इस बार ये एक ख़ुश करने वाला पल था ☝️!
मेरे सभी शुभचिंतकों और फैंस को ढेर सारा प्यार, आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद, और इतनी प्यारी शुभकामनाओं के लिए भी। आपका प्यार ही इस सब को सार्थक बनाता है। और मैं ये दिल से कह रहा हूँ!" अपनी चार्मिंग स्क्रीन प्रेज़ेंस और सदाबहार परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाने वाले ज़ायेद आज भी फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाए हुए हैं। और इस वीडियो के कमेंट्स इसका पक्का सबूत हैं, ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन, उन्हें अब भी भरपूर प्यार मिल रहा है।
वीडियो में ज़ायेद पूरे कंफर्ट में, मुस्कुराते हुए, आभारी और प्यार से भरे हुए नज़र आ रहे हैं। और फैंस के लिए खुशख़बरी सिर्फ बर्थडे तक ही सीमित नहीं है, ज़ायेद ख़ान जल्द ही अपने अगली फिल्म 'द फिल्म दैट नेवर वाज़' (TFTNW) के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यहाँ जायेद खान को 2025 की शुभकामनाएँ दी गई हैं। बॉलीवुड के ओजी हार्टथ्रोब को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Birthday Special: Zayed Khan got a wonderful surprise from his family, know what he said?
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, bollywood, original heartthrob, zayed khan, birthday, wife malaika, sons zidane, aariz, pets, celebrations, afternoon nap, balloons, immense love, cutest surprise party, emotional, reaction, love, laughter, emotion, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved