• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फैमिली संग छुट्टियां मना रहीं बिपाशा, तस्वीरें शेयर कर लिखा ‘माई वाइब’

Bipasha is enjoying holidays with family, shared photos and wrote My Vibe - Mumbai News in Hindi

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और सफल अभिनेत्री बिपाशा बसु सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। अभिनेत्री अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं। बेटी देवी और पति करण सिंह ग्रोवर संग बिताए खूबसूरत लम्हों से फैंस और फॉलोअर्स को रूबरू कराती रहती हैं। एक बार फिर एक्ट्रेस ने परिवार संग बिताए पलों को साझा किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ताजी तस्वीरें शेयर कर “राज” अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा “माई वाइब” (मेरी विशिष्ट भावना)। तस्वीरों में अभिनेत्री खुश अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान अभिनेत्री लेपर्ड प्रिंट वन पीस पोशाक में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। वन पीस के साथ अभिनेत्री धूप का चश्मा भी लगाए हैं और समंदर के किनारे पोज देती देखी जा सकती हैं।
वहीं, बिपाशा ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर भी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ लाडली देवी और पति करण सिंह ग्रोवर भी नजर आ रहे हैं। बिटिया को पापा करण गोद में लिए हुए हैं और बिपाशा साथ में हंसती नजर आ रही हैं। शेयर किए गए वीडियो में से एक में वह पानी के किनारे तो कभी रेत पर चलती नजर आ रही हैं।
बिपाशा अपने फैंस के साथ अक्सर जिंदगी के हसीन पल शेयर करती रहती हैं। इससे पहले उन्होंने करण के साथ पोज देते हुए कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं, जिसे उन्होंने "माइन" (मेरा) कैप्शन के साथ सजाया था। अभिनेत्री ने मां को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरों के साथ भावनात्मक कैप्शन दिया।
इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कर "राज" अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "यह मिलियन-वॉट की स्माइल..., मां आप बहुत सुंदर और बच्ची जैसी हैं। देवी के शब्दों में "हैप्पी बर्थडे यंग लेडी। किसी भी हीरे से ज्यादा चमकती रहो मां। हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं।"
बिपाशा ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनकी मां नातिन देवी के साथ जन्मदिन का जश्न मना रही हैं। इसमें वह प्यारा सा डांस करती और उसे चूमती, बात करती नजर आ रही हैं। बिपाशा ने अपने करियर की शुरुआत एक फैशन मॉडल के रूप में की।
उन्होंने 2001 में 'अजनबी' से एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखा, जिसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। इसके बाद उनकी अगली हॉरर फिल्म 'राज' आई, जिसे लेकर उनकी जमकर तारीफ की गई। बिपाशा ने साल 2016 में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर से शादी की और 2022 में उनकी बेटा ‘देवी’ का जन्म हुआ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bipasha is enjoying holidays with family, shared photos and wrote My Vibe
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, actress, bipasha basu, film industry, social media posts, fans, family moments, daughter devi, husband karan singh grover, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved