मुंबई। एकदम जादूगर की तरह कभी कॉमेडी, कभी एक्शन, कभी इमोशनल ड्रामा, सब कुछ कर लेते हैं। इसी साल उन्होंने स्काई फोर्स और केसरी 2 से खूब तारीफें बटोरीं। केसरी 2 की वाहवाही थमी भी नहीं थी कि उन्होंने तुरंत जॉनर बदल दिया और हाउसफुल 5 के साथ 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग दे डाली।
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने हाउसफुल 5 को एक फुल एंटरटेनर बताया और कहा कि ये बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर देगी।
मनोरंजन की दुनिया हर दिन बदलती है, लेकिन अक्षय ऐसे हैं जो हर माहौल में फिट हो जाते हैं। पिछले साल की इमोशनल फिल्म सरफिरा हो या एडल्ट कॉमेडी थ्रिलर खेल खेल में, अक्षय ने दोनों में कमाल किया। वो सिनेमा के असली खिलाड़ी हैं, जो हर तरह की फिल्में आसानी से कर लेते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हाउसफुल 5 बॉलीवुड की सबसे पुरानी और सबसे सफल फ्रेंचाइजी है, और इसके हीरो अक्षय कुमार तो बिल्कुल फॉर्म में हैं। क्योंकि खिलाड़ी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो बेस्ट हैं, इसलिए अब दर्शक और उनके फैंस उनकी अगली सोशल कॉमेडी जॉली एलएलबी 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ट्रेड वाले अक्षय को फ्रेंचाइजी किंग कहते हैं, क्योंकि उनकी एक फिल्म आती नहीं कि लोग अगली का इंतजार करने लगते हैं। वजह साफ है: अक्षय कुमार हमेशा एंटरटेन करने का अपना वादा निभाते हैं। वो सिनेमा के सबके पसंदीदा हैं, जो हर फिल्म में हंसी, आंसू, सीख और इमोशन सब लेकर आते हैं।
‘प्रेम रोग’ से ‘द लास्ट कलर’ तक, सिनेमा ने पर्दे पर उतारी 'सिंगल वूमेन' की सशक्त कहानी
मौनी रॉय और झलक के कोरियोग्राफर की इमोशनल डांस रीयूनियन ने जीता फैन का दिलों
वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर गुरु रंधावा ने रिलीज किया नया गाना 'फ्रॉम एजेस'
Daily Horoscope