• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

33 साल पुरानी है अहमद खान और अक्षय कुमार की दोस्ती, निर्माता बोले- वह कभी नहीं बदले

Ahmed Khan and Akshay Kumar friendship is 33 years old, the producer said- he never changed - Mumbai News in Hindi

मुंबई। निर्देशक अहमद खान ने हाल ही में अक्षय कुमार की कड़ी मेहनत और काम को लेकर उनके जुनून की तारीफ की। खान ने अपनी 33 साल पुरानी दोस्ती का जिक्र करते उन्हें विनम्र और अपना सहयोगी भी बताया। अहमद खान ‘वेलकम टू द जंगल’ के लिए अक्षय कुमार के साथ काम कर रहे हैं। निर्माता ने अक्षय कुमार को क्रिएटिव बताते हुए एक किस्सा भी सुनाया। उन्होंने कहा, "अक्षय और मेरे बीच 33 साल पुरानी दोस्ती है। हमने साथ में 1993 में आई ‘सुहाग’ से लेकर 2025 में रिलीज को तैयार ‘वेलकम टू द जंगल’ तक में काम किया है। वक्त के साथ हमारा रिश्ता मजबूत होता गया। मुझे याद है कि ‘रंगीला’ से पहले ‘सुहाग’ के लिए अक्षय ने मुझे म्यूजिक पर काम करने के लिए कहा था। वह क्रिएटिव है और नई सोच रखता है, इसलिए वह चाहता था कि मैं फिल्म में ऐसा करूं और हमने उस पर काम भी किया।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कोई भी हीरो या कोरियोग्राफर ऐसा करने की कोशिश नहीं करेगा, क्योंकि यह उसका परिचय था, जब हमने इसे शूट किया, तो हमने खूब मजे भी किए और यह शानदार के साथ सफल भी रहा। इसके बाद हम दोनों करियर में आगे बढ़ते गए और अक्षय के साथ मैंने कई प्रोजेक्ट किए। हमारा रिश्ता हमेशा एक जैसा रहा है।”
फिल्म निर्माता ने आगे कहा, "अक्षय का उत्साह, एनर्जी और सबसे अच्छी बात, जो मैंने उनसे सीखी, वह यह है कि उन्होंने वह सब कुछ हासिल किया है, जो वह चाहते थे। सफलताओं के बावजूद वह एक सामान्य इंसान की तरह रहते हैं। वह बहुत विनम्र व्यक्ति हैं। वह कभी भी अपने गुस्से को आगे नहीं आने देते हैं। वह हर परिस्थिति में हमेशा पॉजिटिव रहते हैं।
खान ने अक्षय को अपना खास दोस्त बताया। उन्होंने कहा, "एक दोस्त के रूप में वह मेरे बहुत अच्छे सहयोगी भी रहे हैं। मैंने आज तक उनके साथ अपने सभी काम का आनंद लिया है। मैंने ‘सुहाग’ में युवा अक्षय से लेकर ‘वेलकम टू द जंगल’ में एक सुपरस्टार के साथ काम किया। अक्षय के साथ मेरा सफर शानदार रहा है।” -IANS

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ahmed Khan and Akshay Kumar friendship is 33 years old, the producer said- he never changed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, director ahmed khan, akshay kumar, hard work, passion, 33-year-old friendship, humble, colleague, welcome to the jungle, \r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved