मुंबई। ‘स्त्री 2’ की जबरदस्त सफलता से बेहद खुश अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वह दिल्ली आ रही हैं। इस खबर के साथ ही उन्होंने अपने पालतू जानवर के साथ एक प्यारी झलक भी दिखाई है।
इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर कर श्रद्धा कपूर ने कहा, “दिल्ली वालों एक लाइव कंसर्ट में हिस्सा लेने के लिए मैं दिल्ली आ रही हूं। लाइव प्रोग्राम का हिस्सा बनना वास्तव में मजेदार और अमेजिंग होता है। आप भी अपने टिकट्स बुक करवा लो।“ ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
श्रद्धा कपूर भगवान कृष्ण पर आधारित 'राजाधिराज: लव, लाइफ, लीला' लाइव शो में शामिल होने के लिए मुंबई से दिल्ली आई हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में उनका पालतू पेट अभिनेत्री का दुपट्टा मुंह में दबाए नजर आ रहा है। वीडियो में कैप्शन में लिखा है, “तुस्सी ना जाओ।”
वीडियो के बैकग्राउंड में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर ‘कुछ कुछ होता है’ का गाना ‘लड़की बड़ी अंजानी है’ प्ले हो रहा है।
श्रद्धा ने दो शॉर्ट वीडियोज के साथ ही फ्लाइट में ली गई अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वह किताब पढ़ती नजर आ रही हैं और खिड़की से नीला आसमान दिखाई दे रहा है।
श्रद्धा कपूर की गिनती इंडस्ट्री की सफल, खूबसूरत, स्टाइलिश और अट्रैक्टिव अभिनेत्रियों में की जाती है। ‘स्त्री 2’ फेम श्रद्धा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री की झोली में ‘स्त्री 3’, ‘चालबाज इन लंदन’, ‘नागिन’, ‘केटीने’, ‘बागी 4’ के साथ ही उनकी झोली में और भी शानदार फिल्में हैं। -IANS
आशुतोष संग अजंता एलोरा की सैर करती नजर आईं फराह, बताया क्या है 20 रुपये के नोट से कनेक्शन
मन से चाह लो तो दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं: अक्षरा सिंह
भामला फाउंडेशन और रविन ग्रुप ने ‘सस्टेनेबल इंडिया टू द वर्ल्ड’ समारोह में चेंजमेकर को किया सम्मानित
Daily Horoscope