माघ नवरात्रि पारण - शुक्रवार, 7 फरवरी 2025
माघ नवरात्रि पारण समय - 07:10 के बाद (7 फरवरी 2025) ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नवमी तिथि प्रारम्भ - 6 फरवरी 2025 को 00:35 बजे
नवमी तिथि समाप्त - 6 फरवरी 2025 को 22:53 बजे
मुंबई। नवरात्रि हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखने वाला पर्व है, जो देवी दुर्गा की उपासना के लिए नौ दिनों तक चलता है। भक्तगण इस अवधि में व्रत रखते हैं और विभिन्न रूपों में देवी की आराधना करते हैं। नवरात्रि का समापन नवमी तिथि के बाद होता है। जिसे 'पारण' कहा जाता है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, नवमी तिथि के समाप्त होने और दशमी तिथि के प्रचलित होने के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है।
पारण का अर्थ है व्रत का विधिपूर्वक समापन। नवरात्रि में उपवास रखने वाले भक्त नवमी तिथि तक माता की उपासना करते हैं और पूर्ण श्रद्धा के साथ व्रत का पालन करते हैं। जब नवमी तिथि समाप्त हो जाती है और दशमी तिथि प्रारंभ होती है, तब व्रतधारी श्रद्धालु विशेष पूजा-अर्चना के बाद पारण करते हैं।
इस दिन कन्या पूजन का भी विशेष महत्व होता है, जिसमें नौ कन्याओं को भोजन कराकर आशीर्वाद लिया जाता है।
नवमी तिथि पर हवन और देवी पूजन किया जाता है। दशमी तिथि लगने के बाद भक्त व्रत खोलते हैं। पारण के दौरान सात्विक भोजन किया जाता है, जिसमें हलवा, चना और पूरी का विशेष महत्व होता है।
कन्या पूजन कर उन्हें भोजन कराना और वस्त्र, दक्षिणा देना शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, विधिपूर्वक पारण करने से माता रानी की कृपा प्राप्त होती है और सुख-समृद्धि बढ़ती है। साथ ही, जीवन में शांति, सफलता और सौभाग्य का संचार होता है।
शिवोपासना से मिलेगा आध्यात्मिक प्रकाश!
इस बार नौ नहीं आठ दिन रखे जाएंगे नवरात्रि व्रत, एक तिथि का हो रहा है क्षय
एकादशी.... तिथि को लेकर भ्रमित नहीं हों, विवेक से निर्णय करें!
Daily Horoscope