मुंबई। ज्योतिष में यात्रा के दौरान दिशाशूल का विचार किया जाता है, जिसके अनुसार किस दिन, किस दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। लेकिन.... कोई भी व्यक्ति जब घर से बाहर निकलता है, तो उसकी दिशा तो एक ही रहती है, घर से दफ्तर की दिशा भी एक ही होती है।
इसी तरह यात्रा के दौरान भी कई बार दिशा बदलती है, मतलब....अनेक कदम दिशाशूल की दिशा में जाते ही हैं, आमतौर पर यात्रा में चन्द्रवास के साथ-साथ दिशाशूल भी देखा जाता है, जिस दिशा में दिशाशूल हो उस दिशा में यात्रा से बचना चाहिए।
सोमवार और शनिवार को पूर्व दिशा की तरफ यात्रा से बचें, रविवार और शुक्रवार को पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा से बचें, मंगलवार और बुधवार को उत्तर दिशा की तरफ यात्रा से बचें, गुरुवार को दक्षिण दिशा की ओर यात्रा करने से बचें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रविवार, गुरुवार और शुक्रवार को दोष रात में प्रभावी नहीं होते हैं, सोमवार, मंगलवार और शनिवार को दोष दिन में प्रभावी नहीं होते हैं, बुधवार को दिशाशूल में यात्रा से बचें।
रविवार को यदि पश्चिम दिशा में जाना जरूरी है तो पान या घी खाकर जाएं, सोमवार को दर्पण देख कर या दूध पीकर घर से यात्रा पर निकलें, मंगलवार को गुड़ खा कर यात्रा करें।बुधवार को धनिया या तिल खाकर यात्रा करें, गुरुवार को दही या जीरा खा कर यात्रा करें, शुक्रवार को जौ खाकर या दही पीकर यात्रा करें, शनिवार को अदरक या उड़द खा कर यात्रा करें।
साप्ताहिक राशिफल 10 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक
बिजनेस में कामयाबी के लिए फरवरी 2025 में सर्वार्थ सिद्धि योग!
मंगल दोष के कारण असफल वैवाहिक जीवन सहित अनेक बाधाएं आती हैं, राहत के उपाय!
Daily Horoscope