मुंबई। किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसे उतना ही धन मिलता है, जितना उसके भाग्य में होता है, क्योंकि जैसे सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक हर किसी को पहलवान नहीं बना सकता है। वैसे ही सर्वोत्तम ज्योतिषी भी हर किसी को धनवान नहीं बना सकता है। यहां तक कि यदि भाग्य में नहीं है, तो वह स्वयं भी धनवान नहीं बन सकता है। लेकिन, पूजा, उपाय और सद्कर्म से धनप्राप्ति के मार्ग की बाधाएं समाप्त होती हैं, भाग्य को बदला नहीं जा सकता है, अलबत्ता संवारा जा सकता है।
धनलाभ के लिए शुभ-लाभ देव श्रीगणेश और माता लक्ष्मी की पूजा, उपासना तो करनी ही चाहिए। मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशिवाले ये उपाय करें....। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेष : काले हनुमानजी और शनि महाराज की पूजा करें, सहकर्मियों का सम्मान करें।
वृषभ : श्रीलक्ष्मीनारायण और गुरु महाराज की आराधना करें, गुरुजनों का आदर करें।
मिथुन : महावीर हनुमान और मंगलदेव की पूजा-अर्चना करें, भाई और रक्त संबंधियों से अच्छे रिश्ते रखें।
कर्क : गौसेवा करें, शुक्रदेव की आराधना करें, पत्नी का सम्मान करें।
सिंह : देवी कुष्मांडा, बुधदेव की पूजा-अर्चना करें, बहन, बेटी से अच्छे रिश्ते रखें।
कन्या : शिवजी, सूर्यदेव, चंद्रदेव की पूजा करें, मातातुल्य महिलाओं का आशीर्वाद प्राप्त करें।
तुला : सूर्योपासना करें, पितातुल्य व्यक्तियों का आशीर्वाद प्राप्त करें।
वृश्चिक : देवी कुष्मांडा, बुधदेव की पूजा-अर्चना करें, बहन, बेटी से अच्छे रिश्ते रखें।
धनु : गौसेवा करें, शुक्रदेव की आराधना करें, जीवनसाथी का सम्मान करें।
मकर : हनुमानजी और मंगलदेव की आराधना करें, भाई और रक्त संबंधियों से रिश्ते सुधारें।
कुंभ : श्रीविष्णुदेव और गुरु महाराज की आराधना करें, गुरुतुल्य व्यक्तियों का आदर करें।
मीन : महावीर हनुमानजी और शनि महाराज की पूजा करें, सहकर्मियों का सम्मान करें।
- पं. प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर
शिवोपासना से मिलेगा आध्यात्मिक प्रकाश!
इस बार नौ नहीं आठ दिन रखे जाएंगे नवरात्रि व्रत, एक तिथि का हो रहा है क्षय
एकादशी.... तिथि को लेकर भ्रमित नहीं हों, विवेक से निर्णय करें!
Daily Horoscope