मुंबई। अपने मुंबई प्रवास पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति आदरणीय डॉक्टर चिन्मय पंड्या जी ने मुंबई के विले पार्ले, अंधेरी, मालाबार हिल, कांदिवली, बोरीवली, सानपाड़ा आदि अनेक स्थानों पर विभिन्न परिजनों के घरों में देव स्थापना की एवं उन्हें पूज्य गुरुदेव का साहित्य भेंट किया। साथ ही उन्होंने सभी परिजनों को अश्वमेध महायज्ञ के आयोजन में तत्परता पूर्वक जुट जाने का आवाहन किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
झूम जो पठान पर डांस कर रहे छोटे पठान की शाहरुख ने की तारीफ
कंगना ने जन्मदिन पर जारी की भावनात्मक पोस्ट
राजमौली ने शुरू की एनटीआर 30 की शूटिंग, जाह्न्वी का तेलुगू में डेब्यू
Daily Horoscope