मालेगांव। मालेगांव नगर निगम चुनावों में जीत के लिए बीजेपी पूरा जोर लगा रही है। गौरतलब है कि मालेगांव में 24 मई को नगर निगम के चुनाव होने हैं। बीजेपी ने मालेगांव की कुल 84 सीटों में से 77 पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। चौंकानें वाली बात यह है कि यहां बीजेपी के 77 उम्मीदवारों में से 45 उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय से हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार ना उतारने के कारण बीजेपी की काफी आलोचना हुई थी। अखबार टॉइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार यहां कांग्रेस ने अभी सिर्फ 73 सीटों पर अपने उम्मीदवार खडे किये हैं। एनसीपी और जनता दल ने कुल 66 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
एनआईए की चार्जशीट में खालिस्तान टाइगर फोर्स को जबरन वसूली, हवाला के जरिए फंडिंग की साजिश का खुलासा
आप ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण के मामले में सीबीआई की जांच का स्वागत है
जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान के दिग्गजों के साथ जयपुर में मंथन, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर होगी चर्चा
Daily Horoscope