हिंगोली। अपने दो दिवसीय कार्यक्रम प्रवास के अंतर्गत रविवार 1 सितंबर 2024 को अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या हिंगोली, महाराष्ट्र में अखिल विश्व गायत्री परिवार एवम भारतीय सेना की मराठवाड़ा इको टेरीझ बटालियन द्वारा आयोजित संयुक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम मेगा ट्री प्लांटेशन ड्राइव में पहुंचे।
इस आयोजन में डॉक्टर पंड्या ने कहा कि "मनुष्य का जीवन सौभाग्य से मिलता है। हिंगोली की पावन पवित्र भूमि पर अलौकिक संकल्प पूर्ण करने के भाव से गायत्री परिवार और भारतीय सेना इकट्ठा हुए हैं। भारतीय सेना के साथ नागपुर, संभाजी नगर, विदर्भ से दूर दूर से परिजन आए हैं. सही कहें तो ये संकल्प भारत के भविष्य को बनाने वाला हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने प्रकृति के पोषण के लिए सूत्र देते हुए कहा कि यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम मात्र नहीं है यह महायज्ञ है, मानवता के अस्तित्व के साथ जुड़ा हुआ है। हमारी आज की सारी समस्या का समाधान एक ही है कि हम प्रकृति का पोषण करें। हम मां के नाम 5 पेड़ लगाएं। एक पेड़ हमारी अपनी मां, दूसरा धरती मां, तीसरा गंगा मां, चौथा प्रकृति मां, पांचवा आपकी नगरी रूपी मां के लिए लगाएं। इस आयोजन में कर्नल निर्देश साह, कर्नल मोहन सिंह नेगी एवं अनेकों जवान तथा गायत्री परिवार हिंगोली, विदर्भ, एवं संभाजी नगर से आए परिजनों ने भाग लिया।
44 साल पहले बड़े पर्दे पर आई थी कल्ट फिल्म 'शान', 'शाकाल' के लिए पहली पसंद थे संजीव कुमार
'रामायण' के लिए शाकाहारी बनने की अफवाहों का साई पल्लवी ने किया खंडन
अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों के बीच वायरल हुआ वीडियो, रोमांटिक अंदाज में लगाए ठुमके
Daily Horoscope