अमरावती। महाराष्ट्र में अमरावती-नागपुर राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 18 यात्री घायल हो गए। हादसे में बस चालक भी घायल बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार, नागपुर से अमरावती जा रही शिवशाही बस (एमएच 09 ईएम 1778) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पशुओं को बचाने के चक्कर में चालक ने पहले बस का संतुलन खो दिया और फिर बस सड़क से नीचे जाकर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस के अंदर अभी भी तीन यात्री फंसे हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है। बस में कुल 32 यात्री सवार थे।
हादसे की सूचना पाकर नांदगांव पेठ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा सुबह नौ से साढ़े नौ बजे के बीच हुआ है।
हादसे के बाद कुछ देर तक सड़क के एक तरफ का आवागमन बाधित रहा। बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। इस दौरान हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। दूर-दूर तक वाहनों की लंबी लाइन देखने को मिली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
बस चालक के अनुसार विपरीत दिशा से गाय और बैल का एक झुंड सड़क पर आ गया था, जिसे बचाने के चलते बस से नियंत्रण छूट गया और बस पलट गई।
--आईएएनएस
मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप, सरकार खुद संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रही
राजस्थान के सीएम सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी की तबीयत बिगड़ी, जयपुर रेफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो कहेंगे उसे हमारा पूरा समर्थन है: एकनाथ शिंदे
Daily Horoscope