विदिशा। लटेरी क्षेत्र में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। खेतों में पानी भरने के कारण पक चुकी और कट चुकी फसलें बर्बाद होने लगी हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में विशेष रूप से सोयाबीन और उरद की फसलें प्रभावित हो रही हैं, जो किसानों की आमदनी का मुख्य स्रोत हैं।
कई किसानों ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया है, जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिरने की नौबत आ गई है। पक चुकी फसलें पानी में सड़ रही हैं और कटाई के बाद सुरक्षित रखी फसलें भी खराब हो रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्थानीय प्रशासन से राहत की उम्मीद में किसान गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है। किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही मौसम में सुधार नहीं आया और प्रशासन ने मदद नहीं की, तो उनकी सालभर की मेहनत बेकार चली जाएगी।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope