विदिशा। जिले में कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने वाले तीन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। सोमवार को आयोजित एक समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने यह फैसला लिया, जिसमें उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज शिकायतों के समाधान में लापरवाही दिखाने पर कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान, कलेक्टर ने बासौदा के श्रम निरीक्षक विपिन श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं, नटेरन की जेएसओ श्रीमती मीना सोनी को शोकॉज नोटिस जारी किया गया और सिरोंज के मुख्य नगरपालिका अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के आवेदनों की अनदेखी नहीं की जाएगी, और यदि किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आई, तो उन्हें भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope