• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तीन फीट की साजिया को मिला 3.5 फीट के शाहिद का साथ

Three feet tall Sajiya got support from 3.5 feet tall Shahid - Vidisha News in Hindi

विदिशा। जिले के सिरोंज में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह और निकाह योजना के तहत एक अनूठा और दिलचस्प नजारा देखने को मिला। विधायक उमाकांत शर्मा ने नवदंपती को गृहस्थी के साथ-साथ माता-पिता के प्रति कर्तव्य के बारे में समझाया, और मंच से भजन और फिल्मी गीतों के माध्यम से विवाह की खुशी का जश्न मनाया। विवाह सम्पन्न होने पर विधायक ने मंच पर मौजूद नवदंपती को सम्मानित करते हुए उनके पैर धोए और कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी यह कार्य कराया। इसके बाद उन्होंने दूल्हा-दुल्हन पर फूल बरसाए और शादी में नृत्य भी किया।
विवाह के बाद दूल्हा-दुल्हन ने फोटो सेशन के दौरान जमकर सेल्फी ली। मंच के सामने बैठे ये नवयुगल अपने परिजनों से अलग होकर आनंदित मुद्रा में दिखाई दिए। विधायक उमाकांत शर्मा ने फिल्मी गीतों के माध्यम से गृहस्थ जीवन के महत्व को बताते हुए उन्हें हंसी-मजाक में भी समर्पण का संदेश दिया।

कार्यक्रम में एक खास जोड़ी का विवाह हुआ—हाथीथान इलाके की साजिया कुरैशी और लटेरी के शाहिद कुरैशी। 32 वर्षीय साजिया का कद मात्र 3 फीट है और शाहिद का 3.5 फीट। साजिया के पिता नोशे खां कुरैशी सालों से अपनी बेटी के लिए किसी ऐसे दूल्हे की तलाश में थे, जो उनकी कद-काठी के अनुरूप हो। यह तलाश लटेरी में शाहिद कुरैशी के रूप में पूरी हुई। इन दोनों का निकाह पार्षद पति राजा मियां के सहयोग से हुआ। सामाजिक न्याय विभाग के समन्वयक संतोष सहरिया ने बताया कि दिव्यांग प्रमाणपत्र के साथ नवयुगल को दिव्यांगों के लिए चल रही योजनाओं का भी लाभ मिल सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Three feet tall Sajiya got support from 3.5 feet tall Shahid
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: three feet, sajiya, tall shahid, vidisha, mp, pmo, cmo, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, vidisha news, vidisha news in hindi, real time vidisha city news, real time news, vidisha news khas khabar, vidisha news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved