विदिश, लटेरी। ग्राम पंचायत मुंडेला के ग्रामीणों ने जनपद कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए ग्राम पंचायत कर्मचारियों पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के निर्माण कार्यों में लाखों रुपए का गबन किया गया है।
जनपद सीईओ को दी गई लिखित शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक खेत, तालाब, और अन्य विकास कार्यों में बड़ी धांधली की गई है। ग्रामीणों के अनुसार, कई निर्माण कार्य कागजों में पूरे हो चुके हैं, लेकिन जमीनी हकीकत में उनकी कोई उपस्थिति नहीं है। पंचायत के कर्मचारियों द्वारा फर्जीवाड़ा कर निर्माण की राशि निकालकर बांट ली गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारियों से भी की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
बजट में कमी के चलते केजरीवाल की इस योजना पर लगेगा ब्रेक!
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट : एक नई शुरुआत, विश्व मंच पर राज्य के लिए नया मानदंड
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
Daily Horoscope