• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सेवालय हॉस्पिटल आलोट पर लोगों का हंगामा, 35 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मृत्यु

People created ruckus at Sevalay Hospital Alot, 35 year old woman died during treatment - Ujjain News in Hindi

उज्जैन। आलोट नगर स्थित सेवालय हॉस्पिटल पर आज सैकड़ो की तादाद में लोगों ने हंगामा कर दिया। लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित मऊ खेड़ी निवासी प्रियंका बाई पति गोकुल उम्र 35 साल की मृत्यु आज सुबह उज्जैन में इलाज के दौरान हो गई। इसके बाद महिला के शव को परिजन आलोट सेवालय हॉस्पिटल पर लेकर आए और हंगामा खड़ा कर दिया। बताया जा रहा है कि 9 अक्टूबर को उक्त महिला का सेवालय हॉस्पिटल पर ऑपरेशन किया गया था। तबीयत में सुधार नहीं होने पर महिला को चार दिन पूर्व उज्जैन के लिए रेफर किया गया, जहां पर महिला की आज सुबह मृत्यु हो गई। परिजनों का कहना है कि आलोट सेवालय हॉस्पिटल के डॉक्टर चौहान द्वारा लापरवाही पूर्वक ऑपरेशन किया गया था जिसके कारण ही महिला की मृत्यु हुई है। उत्तेजित भीड़ ने अस्पताल में भी तोड़फोड़ की।
हंगामा देख भारी संख्या में पुलिस बल हॉस्पिटल पहुंचा व मृतक महिला के परिजनों एवं ग्रामीण जनों को बड़ी मशक्कत के बाद समझाकर पैनल पीएम के लिए सिविल हॉस्पिटल आलोट भेजा जिसके बाद डॉक्टर शालिग्राम चौहान एवं डॉ पूर्णिमा चौहान को पुलिस सुरक्षा में पुलिस थाना आलोट पर लाया गया।
डॉक्टर का कहना है कि मेरे द्वारा किसी प्रकार का ऑपरेशन नहीं किया गया है मेरे यहां पेशेंट आया था जिसका मेरे द्वारा इलाज कर उसे रेफर कर दिया। लेकिन, परिजन उसकी मृत्यु उपरांत मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। मृतक महिला के परिजनों से बात करने पर परिजनों का कहना है कि पुलिस द्वारा सही समय पर हमारी सुनवाई नहीं की जा रही है।
परिजनों की शासन प्रशासन से मांग हैं कि मृतक महिला के बच्चों को भरण पोषण और शिक्षा के लिए उचित मुआवजा दिया जाए, साथ ही आरोपी डॉक्टर के ऊपर धारा 302 में प्रकरण दर्ज हो, पुलिस असमंजस में है कि मृतक महिला की मृत्यु उज्जैन में हुई है आरोपो के आधार पर ही कैसे 302 मैं केस दर्ज किया जाए, जब तक पीएम रिपोर्ट नहीं आती है तब तक कुछ भी कह पाना पुलिस प्रशासन के लिए मुश्किल है फिलहाल आवेदन लिया गया है, पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-People created ruckus at Sevalay Hospital Alot, 35 year old woman died during treatment
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ujjain, sewalya hospital, alot town, priyanka bai, mau khedi, death during treatment, family members, ruckus, body brought to hospital, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ujjain news, ujjain news in hindi, real time ujjain city news, real time news, ujjain news khas khabar, ujjain news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved