टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-टॉली के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई, मरने वालों में तीन महिलाएं हैं। इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को बड़ागांव थाना क्षेत्र में अमरपुर के करीब श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-टॉली ने सामने से आ रहे ट्रक को जगह देने के लिए वाहन को सडक़ से नीचे उतारा। इसी दौरान ट्रैक्टर का संतुलन गड़बड़ाया और वह सडक़ से नीचे उतरकर पलट गया। ट्रॉली भी पलट गई। श्रद्धालु इसमें सवार होकर बगाजमाता के मंदिर जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, इस हादसे में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 20 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
गिरफ्तारी पर संजय सिंह बोले - यह पीएम मोदी के डर और पीड़ा का सबूत है
क्रिकेटर शिखर धवन को आयशा मुखर्जी से तलाक मिला, कोर्ट ने मानसिक क्रूरता का आरोप बरकरार रखा
वह दिन दूर नहीं, जब केजरीवाल भी जेल के सलाखों में होंगे - मनोज तिवारी
Daily Horoscope