पलेरा। पलेरा में विकासखण्ड स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर कई सम्मानित अतिथिगण उपस्थित रहे, जिनमें सूर्यप्रकाश खरे (नायब तहसीलदार), मनीष मिश्रा (टीआई), सुनील खटीक, महेश पटेरिया (अध्यक्ष), रानू तिवारी (उपाध्यक्ष नगर पंचायत), पवन संज्ञा (मंडल अध्यक्ष), हरसेवक राजपूत (जनपद सदस्य), सुरेंद्र त्रिपाठी, अवध किशोर नापित (महामंत्री), तेज खान (कार्यालय मंत्री), अयोध्या चढ़ार, जगदीश रैकवार, भगवत खरे आदि शामिल थे।
क्रीड़ा प्रभारी शैलेन्द्र सिंह राय ने प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। खो-खो (बालिका वर्ग) में सीएम राइज पलेरा की टीम ने कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पलेरा को 18-08 से हराकर फाइनल जीत लिया। बालक वर्ग में द्रोणा कॉन्वेंट स्कूल पलेरा की टीम ने लिटिल फ्लावर को 10-06 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कबड्डी (बालक वर्ग) में सीएम राइज स्कूल पलेरा ने मॉडल स्कूल पलेरा को 20-09 से हराकर बाजी मारी, वहीं बालिका वर्ग में सीएम राइज स्कूल पलेरा ने कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पलेरा को 17-07 से हराया।
अन्य खेलों में चम्मच दौड़ में दर्शन त्रिपाठी और 100 मीटर दौड़ में हरिशंकर अहिरवार ने क्रमशः जीत हासिल की।
अब यह खिलाड़ी 28 दिसंबर 2024 को होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में टीकमगढ़ में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए जाएंगे।
न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक प्रबंधक पर 122 करोड़ के गबन का आरोप, कार्यवाहक सीईओ ने दी शिकायत
दिल्ली में AAP की हार का असर : नतीजों के 7 दिन बाद 3 पार्षद BJP में शामिल
लगातार तीसरे सप्ताह भारत के 'विदेशी मुद्रा भंडार' में उछाल, बढ़कर हुआ 638 बिलियन डॉलर
Daily Horoscope