• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मध्य प्रदेश : सीधी से मुंडन कराने मैहर जा रहे परिवार के वाहन की ट्रक से टक्कर, 7 की मौत

Madhya Pradesh: Vehicle of a family going from Sidhi to Maihar for mundan slams into truck, 7 dead - Sidhi News in Hindi

सीधी । मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मुंडन करने जा रहे परिवार के वाहन और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है जबकि 14 लोग घायल हुए हैं, इनमें से सात की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सीधी जिले के बहरी गांव का एक परिवार मुंडन करने के लिए मैहर जा रहा था, बोलेरो वाहन में 21 लोग सवार थे। यह वाहन उपनी गांव के करीब पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहा था तभी सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है, वहीं 14 लोग घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि बीती रात को लगभग तीन बजे यह भीषण हादसा हुआ और सात लोगों की मौत हुई है, वहीं जो लोग घायल हुए हैं, उनमें से सात लोगों को गंभीर हालत में उपचार के लिए सतना भेजा गया है। बताया गया है कि सीधी के निवासी मुंडन करने के लिए बोलेरो वाहन से मैहर की ओर जा रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ।
यह हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो वाहन के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए, राहत और बचाव कार्य करना काफी मुश्किल था। किसी तरह घायलों और मृतकों के शवों को स्थानीय लोगों और पुलिस बल की मदद से बाहर निकाला गया। एंबुलेंस के जरिए घायलों को बेहतर उपचार मिल सके, इसके लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया, जिन सात लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें रीवा रेफर कर दिया गया है।
बताया गया है कि इस हादसे के चलते आवागमन में भी प्रभावित हुआ, वहां मौजूद लोगों के साथ पुलिस बल ने तेजी से राहत और बचाव कार्य कर आवागमन को शुरू कराया। पुलिस और प्रशासन ने इस हादसे में घायल लोगों के उपचार के लिए आवश्यक कदम उठाए है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Madhya Pradesh: Vehicle of a family going from Sidhi to Maihar for mundan slams into truck, 7 dead
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: madhya pradesh, sidhi, maihar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sidhi news, sidhi news in hindi, real time sidhi city news, real time news, sidhi news khas khabar, sidhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved