शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में लक्ष्मीपुरा गांव में शनिवार रात करीब 11 बजे एक दर्दनाक घटना घटित हुई, जब एक झोपड़ी में आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गए। इस घटना में 65 वर्षीय दादा हजारी बंजारा और उनकी दो पोतियों संघ्या (5 वर्ष) और ज्योति (4 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी पोती अनुष्का (7 वर्ष) की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
परिवार के प्रमुख वासुदेव और उसकी पत्नी रुकमणी रिश्तेदार की मृत्यु में शामिल होने के लिए धौलपुर गए हुए थे। वे अपनी तीन बेटियों - अनुष्का, संध्या, ज्योति - को अपने पिता हजारी के पास छोड़ गए थे। रात को हजारी बंजारा, उनकी पोती संघ्या और ज्योति एक ही बिस्तर पर सो रहे थे, जबकि अनुष्का अलग पलंग पर सो रही थी।
रात करीब 11 बजे झोपड़ी में आग लग गई। ज्योति की आंख खुली और उसने झोपड़ी से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन हजारी बंजारा और दोनों पोतियां आग की चपेट में आ गए और उनके शरीर पर जलते हुए छप्पर गिर गए। जबकि अनुष्का आग से बचकर बाहर निकल आई।
आग लगने की सूचना पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही दो पोतियों और दादा की मौत हो चुकी थी, और अनुष्का को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह भी रास्ते में दम तोड़ दी।
आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मामले की जांच जारी है।
यह घटना गांव में गहरे शोक का कारण बन गई है, और परिवार को अपूरणीय नुकसान हुआ है।
पीएम मोदी ने अमेरिकी खुफिया प्रमुख गबार्ड से की मुलाकात, 'भारत-अमेरिका की मित्रता ' पर हुई चर्चा
एक्सप्लेनर : क्यों इनकम टैक्स बिल 2025 एक जरूरी और अहम सुधार है?
छह महीनों की लगातार बैठकों के बाद तैयार वक्फ समिति की रिपोर्ट आज संसद में होगी पेश : जगदम्बिका पाल
Daily Horoscope