शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में अगवा बेटी का पिता अपनी बेटी को पाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया। लक्ष्मीनारायण ओझा को जब भरोसा दिलाया गया कि पांच दिन में बेटी को बरामद कर लिया जाएगा, तब कहीं जाकर वह पानी की टंकी से नीचे उतरा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मामला शिवपुरी जिले के बैराड कस्बे का है, यहां के लक्ष्मीनारायण ओझा की लड़की 15 दिन से गायब है। बैराड़ थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा चुकी है, मगर पुलिस अभी तक लड़की का सुराग लगाने में नाकाम रही है।
लिहाजा लक्ष्मीनारायण ने आज पानी की टंकी पर चढ़कर जान देने की धमकी दे डाली। वह अपनी बेटी को खोजने की मांग कर रहा था। उसे समझाने के लिए मौके पर एसडीओपी, तहसीलदार और थाना प्रभारी पहुंचे। आखिकार इस मामले में पुलिस और स्थानीय तहसीलदार ने पांच दिन में लड़की को लाने की बात कहकर पिता को पानी की टंकी से नीचे उतार लिया।
एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत ने संवाददाताओं को बताया कि लक्ष्मीनारायण ने बैराड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक युवक उसकी बेटी को भगा ले गया है, पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में है। पुलिस का दल जयपुर भी गया था, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। आज युवती का पिता पानी की टंकी पर चढ़ गया था, उसे आश्वासन दिया गया है कि उसकी बेटी को जल्दी ही बरामद कर लिया जाएगा।
--आईएएनएस
सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को उनके अहंकार के लिए फटकार लगाई, कहा देश में जो हो रहा है उसके लिए वह अकेले ही जिम्मेदार
केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को लगता है कि मुझे 5 दिन ईडी के पास बैठा देंगे तो मैं डर जाऊगा: राहुल गांधी
धर्मों के बीच नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है, अगर रोका नहीं गया तो ये एक भयानक रूप लेगा: मंत्री गोपाल राय
Daily Horoscope