शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बुधवार की रात को बड़ा हादसा हो गया। एक अनियंत्रित बोलेरो वाहन ने बारातियों को रौंद दिया। इस हादसे में दो बारातियों की मौत हो गई है। वहीं तीन गंभीर रुप से घायल हुए है। घटना बुधवार की देर रात का है, खतोरा गांव में गुना के श्यामपुर से बारात आई थी। इस बारात के बीच में अचानक बोलेरो घुस आई। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और उसने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। यह हादसा तब हुआ जब बारात जा रही थी और बोलेरो पीछे से आकर घुस गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई एवं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय से ग्वालियर रेफर कराया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बताया जा रहा है कि बोलेरो ड्राइवर बारात में चलती गाड़ी को सड़क पर छोड़कर बारात में नाचने चला गया, इसी दौरान एक बाराती बोलेरो गाड़ी में ड्राइवर सीट पर बैठ गया और उसने गियर डालकर बोलेरो को आगे बढ़ा दिया। जिस पर बोलेरो असंतुलित हो गई और बारात में जा घुसी। इंदार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया एवं घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।(आईएएनएस)
काशी में पीएम मोदी : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का तोहफा दिया ,बोले -यह स्टेडियम पूर्वांचल क्षेत्र का स्टार बन जाएगा
नई संसद को 'मोदी मल्टीप्लेक्स' बताने पर भड़के गिरिराज ने इंदिरा गांधी स्मारक वापस लौटाने की मांग की
राहुल ,खड़गे ने सीएम गहलोत के साथ जयपुर में नए कांग्रेस कार्यालय की आधारशिला रखी
Daily Horoscope