शिवपुरी। शिवपुरी में गुरुवार को इस मानसून की पहली बारिश के दौरान ही कई निचली बस्तियों में पानी भर गया, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शिवपुरी शहर के आदर्श नगर कॉलोनी में स्थित शासकीय कन्या विद्यालय के सामने यहां पानी भर गया, जिसके कारण यहां निकलने वाले बच्चों और अन्य लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि यहां पर थीम रोड के निर्माण के दौरान निर्माण सही नहीं होने और यहां एक नाले पर अतिक्रमण के कारण यहां पानी निकासी नहीं है और अब सड़क पर पानी भर रहा है। जिसके कारण लोगों को परेशानी आ रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके अलावा कमलागंज के पास, विवेकानंद कॉलोनी, रामबाग कॉलोनी में भी यहां बारिश का पानी भर गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार को एक घंटे की बारिश के दौरान गर्मी की दौड़ के बीच अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं दूसरी ओर इस गर्मी के बीच पानी भराव के कारण लोगों की समस्या बढ़ गई है। लोगों की मांग है कि जिन लोगों ने नालों पर अतिक्रमण कर रखे हैं उनके अतिक्रमण हटाए जाएं।
--आईएएनएस
दिल्ली में सबसे अधिक फर्जी यूनिवर्सिटी, यूजीसी ने सूची जारी की, यहां देखें
मणिपुर में कुकी-ज़ो लोगों की गिरफ्तारी के खिलाफ बेमियादी बंद से 2 जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त
एशियाई खेल - अन्नू रानी ने किया सीज़न का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भालाफेंक में स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope