श्योपुर। कोतवाली थाना पुलिस की नाक में दम करने वाले पांच चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से ₹21 हजार रुपए नगदी समेत कुल ₹ 5 लाख रुपए का सामान बरामद किया गया है। इसका खुलासा एसपी वीरेंद्र जैन ने प्रेस वार्ता में किया है।
एसपी ने बताया कि घरों की ताले चटका कर और सेंध मारी करने वाली भील गैंग के के सदस्यों ने शहर में विगत महीना 5 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था जिनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की गई। सीसीटीवी और साइबर सेल की मदद से चोरों का लोकल कनेक्शन तलाश कर जिले के बारेमा थाना इलाके के दो आरोपियों को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूछताछ करने के बाद कनेक्शन झाबुआ अलीराजपुर और गुजरात के शातिर चोरों से मिला यह कर तीनों जगह से शॉप पर आकर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर वापस चले जाते थे। पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए राजेश बघेल निवासी नयागांव बुर्गमैन जिला श्योपुर, नाथू बील बाल निवासी नयागांव थाना बरगमां कमलेश भील निवासी करचट थाना राणा जिला धार कमलेश सेंगर निवासी केजारिया पुलिस चौकी पारा जिला झाबुआ भूना उर्फ भोना ठाकुर निवासी बरगवां जिला श्योपुर का नाम शामिल है।
कैब लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
बिहार: वारंटी की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस-परिजनों में झड़प, कई घायल
ब्लाइण्ड मर्डर की वारदात का 12 घण्टे के अन्दर खुलासा कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Daily Horoscope