सिहोर। आष्टा में बिजली विभाग के खिलाफ़ यादव समाज और नारायणी सेना का आक्रोश देखने को मिला, जब उन्होंने आज बस स्टैंड स्थित बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन मृतक आउटसोर्स कर्मचारी अंकित यादव की आत्महत्या के मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कुछ दिनों पहले, अंकित यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, और आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो बनाकर बिजली विभाग के अधिकारियों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। इस घटना के बाद पार्वती पुलिस ने सुपरवाइजर आर के मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन एक हफ्ते बीत जाने के बावजूद उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई।
इस स्थिति ने यादव समाज और नारायणी सेना के बीच आक्रोश को और बढ़ा दिया। आज के प्रदर्शन में, प्रदर्शनकारियों ने “बिजली विभाग मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए, एसडीएम स्वाती उपाध्याय को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। नारायणी सेना के संस्थापक सुनील यादव ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुपरवाइजर आर के मिश्रा को बचाने का प्रयास किया है।
नारायणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किए जाएंगे। इस प्रकार, यह मामला केवल एक व्यक्ति की आत्महत्या का नहीं, बल्कि स्थानीय समुदाय के अधिकारों और सुरक्षा की मांग का भी प्रतीक बनता जा रहा है।
RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
रूस ने भारत समेत कई देशों में धोखाधड़ी करने वाले अवैध कॉल सेंटर्स पर की छापेमारी
विकसित राजस्थान बनाना इन्वेस्टमेंट समिट का लक्ष्य, राज्य में निवेश की असीम संभावनाएं : भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope