सीहोर। रबी सीजन की बोवनी के लिए आवश्यक खाद की भारी कमी से सीहोर के किसान परेशान हैं। जिले के खाद विक्रय केंद्रों पर हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि किसान सुबह से ही लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। धूप में घंटों खड़े रहकर भी अन्नदाता निराश होकर लौटने पर मजबूर हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खरीफ सीजन की सोयाबीन फसल की कटाई से निपटने के बाद किसान अब रबी सीजन की फसल की तैयारी में जुट गए हैं, जिसके लिए उन्हें खाद की सख्त आवश्यकता है। शुक्रवार को जब किसान कृषि उपज मंडी कमेटी में खाद लेने पहुंचे, तो सुबह 6 बजे से लाइन में लगने के बावजूद दोपहर 1 बजे तक खाद्य विक्रय केंद्र का दरवाजा भी नहीं खुला था। किसानों ने बताया कि सुबह 7 बजे से वे कतार में खड़े हैं, लेकिन अभी तक उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो पाई है।
गांवों में खाद की अनुपलब्धता के चलते, किसान जिला मुख्यालय तक आने को मजबूर हैं, लेकिन यहां भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि इतनी लंबी कतारों के बावजूद भी समय पर खाद का वितरण नहीं हो पा रहा है, जिससे उनकी खेती की तैयारियों में भारी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope