बुधनी। प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्यप्रभारी जे.पी. धनोपिया ने प्रदेश के मुख्य चुनाव पदाधिकारी को शिकायती पत्र लिखकरबुदनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बुधनी के निर्वाचन अधिकारी दिनेश सिंह तोमर को तत्काल स्थानांतरित करने की मांग की है।.
धनोपिया ने कहा कि प्रदेश में दो विधानसभा उपचुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है विधानसभा क्षेत्र बुधनी में मतदान 13 नवम्बर, 2024 को होना नियत है। विधानसभा क्षेत्र बुधनी में निर्वाचन अधिकारी के रूप में दिनेश सिंह तोमर को नियुक्त किया गया है, जबकि वह शुद्ध रूप से राजनैतिक व्यक्ति होकर भाजपा के पक्ष में कार्य करते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तोमर वर्ष 2007 से बुधनी क्षेत्र में कार्यरत होकर तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं एसडीएम नसरूल्लागंज में पदस्थ रहे हैं, जिन्हें क्षेत्र में लगभग 17 वर्ष हो गए है, लम्बे समय से एक ही क्षेत्र त्र में पदस्थ है जबकि नियमानुसार चुनाव प्रक्रिया के तहत तीन वर्षों से अधिक समय से पदस्थ व्यक्ति को तत्काल स्थानांतरित किया जाता है। तोमर एक एक ही क्षेत्र में पदस्थ रहना सीधे सीधे आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।
धनोपिया ने चुनाव पदाधिकारी से मांग की है कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र में पदस्थ निर्वाचन अधिकारी दिनेश सिंह तोमर जो कि विगत कई वर्षों से बुधनी विधानसभा क्षेत्र मे एसडीएम नसरूल्लागंज में पदस्थ रहे है, उन्हें भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त है तथा वे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में उनके एजेंट के रूप में खुलकर कार्य कर रहे है। इसलिए दिनेश तोमर का जिले से अन्यत्र स्थानांतरित किया जावे जिससे बुधनी विधानसभा क्षेत्र का मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सके।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope