सीहोर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश सरकार के एक साल के कुशासन और वादाखिलाफी के विरोध में आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस संबंध में जिला कांग्रेस कार्यालय, बस स्टैंड पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव कुणाल चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव पूर्व जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया और प्रदेश को कुशासन की ओर धकेल दिया। उन्होंने दावा किया कि जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से परेशान है, और कांग्रेस के विधानसभा घेराव का मुख्य उद्देश्य सरकार की नाकामियों को जनता के सामने लाना और उनके हक की लड़ाई लड़ना है। साथ ही, उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाएं।
खनन माफिया और भूमाफिया कर रहे हैं मनमानी
कुणाल चौधरी ने अवैध रेत के उत्खनन और खनन माफिया के मुद्दे पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूमाफिया और खनन माफिया लगातार सक्रिय हैं और प्रशासन इनकी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। चौधरी ने कहा कि अवैध रेत के डंपर सड़कों पर बेधड़क दौड़ रहे हैं, लेकिन प्रशासन उनकी खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहा है, जो कि सरकार की बड़ी नाकामी को दर्शाता है।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन ने पीएम मोदी के साथ गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में टेका मत्था
गुजरात : सुनीता विलियम्स की वापसी पर परिवार और गांव वाले खुश, सभी बेसब्री से कर रहे इंतजार
भारत यात्रा के दौरान आयरलैंड के मंत्री ने कहा, 'दोनों देशों का ध्यान गहन अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने पर केंद्रित'
Daily Horoscope