सागर। घने कोहरे के चलते मध्य प्रदेश के सागर में शुक्रवार रात एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो जाने से दो पायलट की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, सागर से 14 किमी दूर ढाना हवाई पट्टी के पास ये हादसा हुआ है। आशंका यह जताई जा रही है कि घने कोहरे के कारण पायलट रनवे का अंदाजा नहीं लगा पाए और विमान गलत जगह पर लैंड कर दी। हादसे में ट्रेनर पायलट अशोक मकवाना और ट्रेनी पायलेट पीयूष चंदेल की जान चली गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह एयरक्राफ्ट चाइम्स एकेडमी का था और पायलट रात के अंधेर में विमान को लैंड कराने का प्रयास कर रहा था। सागर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि लैंडिंग के दौरान विमान बगल के एक खेत में चला गया और क्रैश कर गया।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope