सागर। उप नगरीय मकरोनिया रेलवे स्टेशन के पास अंडर ब्रिज के ऊपर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार सागर के उप नगरीय मकरोनिया रेलवे स्टेशन के पास अंडर ब्रिज के ऊपर युवती का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा था ट्रेन ड्राइवर ने शव देखते ही स्टेशन मास्टर को सूचना दी। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कविता पिता रामगुलाम गौड़ उम्र 23 साल निवासी हनुमान पहाड़ी बांदरी जिला सागर के रूप में की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जीआरपी पुलिस ने बताया कि मृतिका कविता अपने मौसाजी के साथ सागर के थाना कोतवाली क्षेत्र में रहती थी मृतिका के मौसी जी पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। मामले में जीआरपी ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। युवती रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंची किन परिस्थितियों में युवती ट्रेन की चपेट में आई इन बिंदुओं पर जीआरपी जांच कर रही है परिवार वालों के इस मामले में बयान लिए जा रहे हैं।
सभापति के खिलाफ नोटिस को कामयाब नहीं होने देंगे : रिजिजू
अतुल सुभाष खुदकुशी मामला : भाई ने कहा, FIR दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक आरोपी परिवार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की
संजय मल्होत्रा ने अगले 3 वर्षों के लिए RBI के 26वें गवर्नर का कार्यभार संभाला
Daily Horoscope