• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिल दहलाने वाली घटना: माँ और दो मासूम बेटियों की निर्मम हत्या

Sagar. Shocking incident: Brutal murder of mother and two innocent daughters - Sagar News in Hindi

सागर। सागर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के ठीक सामने नेपाल पैलेस के एक घर से संदिग्ध स्थिति में माँ समेत दो मासूम बेटियों के शव मिले हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सागर रेंज के आईजी सहित आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतिका, 32 वर्षीय वंदना पटेल, अपने पति विशेष पटेल और दोनों बच्चियों के साथ घर के निचले फ्लोर पर रहती थी। बाकी ऊपर के सभी फ्लोर में किरायेदार रहते थे।

विशेष पटेल, जो जिला अस्पताल के दवाई वितरण केन्द्र में नौकरी करता है, जब नौकरी से घर पहुंचा, तो उसने घर में अपने पूरे परिवार के शव देखे। इसके बाद उसने तुरंत अपने एक किरायेदार को इसकी जानकारी दी और पुलिस को सूचित किया।

मृतक महिला के भाई चिराग पटेल ने बताया कि वंदना पटेल और उसकी बड़ी बेटी, 8 वर्षीय अवंतिका, का शव किचिन में मिला है, जिनके शरीर पर पेंचकस जैसे किसी हथियार के निशान थे। यह संकेत देता है कि हत्या किसी धारदार हथियार से की गई होगी। वहीं, छोटी बेटी, 3 वर्षीय अन्विका, का शव दूसरे कमरे में मिला, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि उसे जमीन पर पटककर मारा गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी सुनील कुमार जैन, प्रभारी एसपी संजीव कुमार उइके, एएसपी लोकेश कुमार सिन्हा सहित शहर के सभी थानों के प्रभारी मौके पर पहुंच गए। प्रभारी एसपी संजीव कुमार उइके ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला है और पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sagar. Shocking incident: Brutal murder of mother and two innocent daughters
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sagar, shocking, incident, brutal murder, mother, two innocent, daughters, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sagar news, sagar news in hindi, real time sagar city news, real time news, sagar news khas khabar, sagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved