सागर। मध्य प्रदेश पहुंचे गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने स्पष्ट किया कि उन्होंने राज्य के विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री चेहरा बनाए जाने की बात उनके युवा होने के नाते की थी, फैसला तो कांग्रेस अध्यक्ष को करना है।
सागर जिले के गढ़ाकोटा में रविवार को आयोजित संभागीय किसान सम्मेलन में हिस्सा लेने आए युवा नेता हार्दिक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसानों को सरकार के रवैए के बारे में समझाना है, वे जागरूक हों और खुद फैसला करें कि किसे सत्ता देनी है। मौजूदा केंद्र और राज्य सरकार किसान विरोधी है।’’
मध्य प्रदेश की राजनीति को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि युवा आगे आएं, जहां तक ज्येातिरादित्य सिंधिया की बात है तो मैंने उनका जिक्र इसलिए किया था, क्योंकि वे युवा हैं। मैंने कहा था कि अगर कोई युवा आगे आता है तो मैं उसका समर्थन करूंगा। बाकी फैसला तो पार्टी के अध्यक्ष को करना है, मैं कोई कांग्रेस का अध्यक्ष थोड़े हूं।’’
जब उनसे पूछा गया कि सिंधिया तो सामंतशाही के प्रतीक माने जाते हैं, तो हार्दिक ने कहा, ‘‘उन्हें उससे बाहर लाने की जिम्मेदारी हमारी और आपकी ही है।’’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए हार्दिक ने कहा कि, ‘‘युवा के हाथ में सत्ता की कमान आएगी तो देश आगे बढ़ेगा। आज भी हम मंदिर-मस्जिद के नाम पर हम आपस में लड़ रहे हैं, क्या हमारा देश मेड इन इंडिया बनकर आगे नहीं आ सकता?’’
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण की मंजूरी
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी; परेड के रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध
मेरठ: भाई-भाभी सहित पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी नईम एनकाउंटर में ढेर
Daily Horoscope