सागर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर जिले में वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय का भूमि पूजन करते हुए कहा कि सागर राज्य का ऐसा जिला है, जहां एक नहीं दो-दो विश्वविद्यालय हैं। यहां एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है तो दूसरा राज्य का विश्वविद्यालय शुरू किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डॉ. हरी सिंह गौर को स्मरण किया और उनके शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान की भी चर्चा की।
डॉ. हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिल चुका है और अब मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यहां वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय का भूमि पूजन किया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों का जिक्र किया और कहा कि रानी अवंती बाई ऐसी वीरांगना रही हैं, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और अपना बलिदान दे दिया। उनके नाम पर सागर में विश्वविद्यालय शुरू किया जा रहा है।
नई शिक्षा नीति को देश के लिए जरूरी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक लॉर्ड मैकाले की शिक्षा प्रणाली पर काम होता था, लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति लाकर बड़ा बदलाव किया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सागर जिले को कई और सौगातें भी दी।
--आईएएनएस
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope