सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में डाक विभाग के अधिकारी के. के. दीक्षित के घर आए एक पार्सल में गुरुवार को जोरदार विस्फोट होने से तीन लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के अनुसार, मकरोनिया क्षेत्र के आनंद नगर के निवासी डाक विभाग के अधिकारी के. के. दीक्षित के घर डाकिया एक पर्सल लेकर पहुंचा, जिसे स्वयं दीक्षित ने रिसीव किया और जैसे ही खोला, खोलते ही जोरदार विस्फोट हुआ और दीक्षित सहित तीन लोग घायल हुए। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।
दीक्षित के पड़ोसियों का कहना है कि धमाका इतना जोरदार था कि लगा, मानो कोई गैस सिलेंडर फटा हो। उन्होंने विस्फोट के बाद वहां जाकर देखा, तो कई जगह पर खून फैला हुआ था और घायल हुए तीन लोग कराह रहे थे। दरवाजे, खिड़की भी क्षतिग्रस्त हो गए थे।
पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया कि विस्फोट में किस तरह के विस्फोटक का उपयोग किया गया और पार्सल कहां से आया, इसकी जांच चल रही है।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope