सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक महिला और उसके दो बेटों की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई, वहीं महिला के पति की हालत गंभीर बनी हुई है। हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बंडा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओ,पी) संतोष डेहरिया ने रविवार को आईएएनएस से कहा कि शाहगढ़ थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में बीती रात अज्ञात लोगों ने भूरा आदिवासी (40) और उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। यह हमला तब किया गया, जब सभी सो रहे थे।
डेहरिया के अनुसार, इस हमले में भूरा की पत्नी सपना आदिवासी (35) और उसके दो बेटों दोउ (आठ) और सूरज (पांच) की मौत हो गई, जबकि भूरा की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है और पुलिस मामले की जांच में लगी है।
आईएएनएस
मेरठ: भाई-भाभी सहित पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी नईम एनकाउंटर में ढेर
अफीम डोडा चूरा तस्करी में एक साल से फरार ट्रक मालिक गिरफ्तार
पैरोल से फरार बदमाश फर्जी नम्बर प्लेट लगी स्कार्पियो मय हथियारों के साथ साथी समेत गिरफ्तार
Daily Horoscope