सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में ऊंची जाति के लोगों द्वारा एक दलित महिला की नाक काटे जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला की नाक इसलिए काटी गई क्योंकी उसने बंधुआ मजूदरी करने से इंकार कर दिया था। महिला का आरोप है कि उसे और उसके पति को जबरन बंधुआ मजदूरी करने के लिए कहा जा रहा था। मध्य प्रदेश महिला आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेतेहुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीडित दलित महिला और उसके पति को ऊंची जाति के आरोपी बाप बेटे ने उनके घर मजदूरी करने के लिए बुलाया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीडित महिला और उसके पति ने उनके घर मजदूरी के लिए जाने से इंकार कर दिया। इस पर गुस्से में आरोपियों ने दलित महिला की नाक काट दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी पिता-पुत्र ने दलित महिला और उसके पति से गाली गलौच की और उनकी पिटाई की।
घटना के बाद जब पीडिता अपने पति को अस्पताल लेकर जा रही थी तो एक आरोपी ने दलित महिला की नाक काट दी। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीडिता राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लता वानखेडे के पास पहुंची और आपबीती सुनाई।
मेरठ: भाई-भाभी सहित पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी नईम एनकाउंटर में ढेर
अफीम डोडा चूरा तस्करी में एक साल से फरार ट्रक मालिक गिरफ्तार
पैरोल से फरार बदमाश फर्जी नम्बर प्लेट लगी स्कार्पियो मय हथियारों के साथ साथी समेत गिरफ्तार
Daily Horoscope