• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रतलाम में PCC चीफ जीतू पटवारी का मुख्यमंत्री पर आरोप : बीजेपी और सीएम ने डाकुओं के भरोसे चुनाव जीतने का किया प्रयास

Ratlam PCC Chief Jitu Patwari allegations on Chief Minister: BJP and CM tried to win the election with the help of bandits - Ratlam News in Hindi

रतलाम। मध्य प्रदेश के कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (PCC) जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पटवारी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग किया और डाकुओं का सहारा लेकर चुनाव जीतने की कोशिश की।
पटवारी ने कहा कि "सीएम रहते हुए डॉ. मोहन यादव जिस भाषा का उपयोग करते हैं, वह लोकतंत्र को कलंकित करता है।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने सामाजिक बैठकें आयोजित कर चुनाव जीतने के लिए डाकुओं से गोलियां चलवाने का प्रयास किया, और 11 गांवों में गोलियां चलवाई गईं।

इसके अलावा, पटवारी ने विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कलेक्टर और एसपी पर भी आरोप लगाए, और राज्य निर्वाचन आयोग से इन दोनों अधिकारियों को हटाने की मांग की। उनका कहना था कि कलेक्टर और एसपी ने भाजपा के पक्ष में काम किया, जो कि चुनावी प्रक्रिया के लिए गंभीर मसला है।

पटवारी ने यह भी कहा कि भाजपा के उम्मीदवार रामनिवास रावत ने डाकुओं के सहारे गोलियां चलवा कर चुनाव जीतने की कोशिश की। इस मुद्दे पर विरोध जताने के लिए कांग्रेस पार्टी श्योपुर मुख्यालय पर एक प्रदर्शन करने की योजना बना रही है।

इस दौरान, पटवारी सैलाना जाते हुए सालाखेड़ी बायपास पर कुछ देर के लिए रुके थे, जहां उनका स्वागत कांग्रेस नेताओं ने किया। वे सैलाना विधानसभा में पूर्व मंत्री प्रभुदयाल गहलोत के 90वें जन्मदिवस समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ratlam PCC Chief Jitu Patwari allegations on Chief Minister: BJP and CM tried to win the election with the help of bandits
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ratlam, pcc, chief, jitu patwari, allegations, chief minister, bjp, cm, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ratlam news, ratlam news in hindi, real time ratlam city news, real time news, ratlam news khas khabar, ratlam news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved